15 Best News Portal Development Company In India

अभिनेता मुकुल देव ने 54 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीबुड में शोक की लहर

मशहूर एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता का 23 मई को 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों मुकुल देव कीतबीयत खराब चल रही थीए जिसके चलते वे आईसीयू में थे। मुकुल देव के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। एक.एक कर स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया के जरिए मुकुल देव के निधन पर शोक व्यक्त किया। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवंगत अभिनेता के साथ एक तस्वीर शेयर की और अभिनेता के निधन पर दुख और हैरानी जाहिर की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- श्विश्वास नहीं हो रहा मुकुल…. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।
‘सन ऑफ सरदार’ में मुकुल देव के साथ काम कर चुके विंदु दारा सिंह ने भी उनके निधन की पुष्टि की है। अभिनेता ने कुछ घंटों पहले ही मुकुल के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने सन ऑफ सरदार में उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था। अब यही वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट करते हुए विंदु दारा सिंह ने लिखा- ‘भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे मुकुल।
बता दें, मुकुल देव ने 1996 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने टीवी सीरियल ‘मुमकिन में विजय पांडे का किरदार निभाते हुए अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू की। इसके बाद वह दूरदर्शन के कॉमेडी शो ‘एक से बढ़कर एक’ में भी दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने कहानी घर-घर की, कहीं दिया जले कहीं जिया जैसे शोज में भी काम किया। वहीं उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘दस्तक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul