15 Best News Portal Development Company In India

बंद पड़ी धान मील में चौकीदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मथुरा। छाता कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर बंद पड़ी असर एग्रो लिमिटेड धान मील में बदमाशों ने चौकीदार की हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह हो सकी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छाता कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित गौहारी कट पर असर एक ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड में चौकीदार बद्री पुत्र मदना पर आधी रात को हमला किया गया। लोहे रोड से किए हमले में बद्री पुत्र मदना उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम नरी थाना छाता की मौत हो गई। मृतक के चाचा गिर्राज ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul