15 Best News Portal Development Company In India

कार्रवाईः जीएसटी की टीम ने बिजली उपकरण विक्रेता के यहा की छापेमारी, लाखों रूपये का स्टॉक शॉर्ट मिला

मैनपुरी। अग्रवाल बिजली वालों के यहां जीएसटी की टीम ने एक शिकायत के आधार पर छापामारी की। सर्वे के दौरान टीम को 33 लाख रुपये का स्टॉक शॉर्ट मिला। इतने रुपये के माल और बिल का मिलान नहीं हो सका। करीब छह घंटे तक यह कार्रवाई चली। जीएसटी की टीम ने सर्वे के बाद करीब सात लाख रुपये का जुर्माना आरोपित किया है। डिप्टी कमिश्नर अनिमेष कुमार सिंह ने बताया कि एक शिकायत मिली थीए जिसमें आरोप था कि अग्रवाल बिजली वालों के यहां कच्चे बिल पर सामान की बिक्री करते हुए जीएसटी की चोरी की जा रही है। टीम ने दुकान पर पहुंचकर अभिलेखों की पड़ताल की।
अधिकारियों ने रिकार्ड सुरक्षित कर जांच की अग्रिम कार्रवाई आरंभ कर दी है। करीब सात लाख रुपये का जुर्माना बन रहा है। दुकानदार के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। 15 दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। उसके बाद ही कर चोरी से संबंधित अभियोग निर्धारित कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम में विभाग से एके चौहान, दिनेश कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul