
अवैध अप्रवास पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक कार्रवाई के तहतए दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे 121 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर हिरासत केंद्र में भेज दिया है। विशेष टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के माध्यम से निर्वासन आदेश जारी कर दिए हैं। डीसीपी आउटर नॉर्थ निधिन वलसन ने बताया कि जब से भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ हैए तब से 831 लोगों को सत्यापन के लिए संदिग्ध सूची में रखा गया है। पिछले सप्ताह पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने 121 बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया। उन्हें निर्वासित करने के आदेश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एसआईटी ने उन पांच लोगों से पूछताछ की जिन्होंने उनके यहां रहने की व्यवस्था की।
पुलिस ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध रूप से अप्रवासियों के प्रवेश और निवास को सुविधाजनक बनाने के लिए जिम्मेदार सिंडिकेट की जांच के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336(2), 336(3), 340(2), 61(2) और विदेशी अधिनियमए 1946 की धारा 14 और 14सी के तहत पुलिस स्टेशन नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मामला एफआईआर संख्या 345/2025 दर्ज किया गया है।
