
आगरा। साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों के साथ ट्रेडिंग और हनी ट्रैप में फंसाकर ठगी करने के आरोप में ग्वालियर निवासी दुर्गेश सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो मोबाइल बरामद किए हैं।
एडीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपी पहले टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से लोगों को जोड़ता था। बाद में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अच्छे मुनाफा का लालच देता। साथ ही फेक महिला प्रोफाइल और रोबोटिक तकनीक के जरिए लड़की की आवाज में बात करता था।
आरोपी मीठी-मीठी बात कर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता। हनी ट्रैप में फंसे कई लोगों को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ठग लेता था। अब तक आरोपी करीब 20 से 25 लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है।
