
यूपी के अंबेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के भीउरा ग्राम सभा में प्राइमरी स्कूल में दो किशोरों के शव मिले। इनमें एक का शव फंदे से लटक रहा थए जबकि दूसरा जमीन पर पड़ा हुआ मिला। सुबह ग्रामीणों ने शव देखे तो हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की है। हालांकि अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। चेहरा देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों ही नाबालिग हैं।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों लोग गांव के नहीं है। मंगलवार रात में गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम भी थाए जिसमें बाहर से लोग आए हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए गांव के अलावा वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों से भी शिनाख्त कराने का प्रयास कियाख् लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इनके पास से मोबाइल या अन्य दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव लटकाया गया है। घटनास्थल के आसपास शराब की खाली बोतल भी मिलने की बात सामने आ रही है। थाना प्रभारी सुनील पांडेय ने बताया कि फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। शिनाख्त के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में फोटो सर्कुलेट कराई जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है। शिनाख्त होने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
