15 Best News Portal Development Company In India

7 महीने में की 25 शादीयां, शादी कर, कैश-जेवर लेकर भाग जाती

एक महिला ने 7 महीने में 25 शादियां की। यूपी के महराजगंज की रहने वाली महिला को मंगलवार को भोपाल में गिरफ्तार किया गया। नकली शादियां करके उसने लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। राजस्थान पुलिस ने महिला को भोपाल से गिरफ्तार किया।

महिला यूपी के महाराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार की रहने वाली 23 साल की अनुराधा पासवान है। अभी वह भोपाल में रह रही थी। राजस्थान पुलिस उसे पकड़कर साथ ले गई है।

राजस्थान के रहने वाले विष्णु शर्मा ने थाने में 3 मई, 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने एफआईआर में लिखवाया कि उसे खंडवा में रहने वाले सुनीता और पप्पू मीना ने मनपसंद लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया। दोनों ने भोपाल में रहने वाली अनुराधा का फोटो दिखाया। फर्जी एग्रीमेंट के जरिए 2 लाख रुपए लेकर मेरी और अनुराधा की शादी सवाई माधोपुर कोर्ट में करा दी। शादी के महज 3 दिन बाद ही अनुराधा घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर भाग गई। पीड़ित ने बताया कि वह ठेला लगाते हैं। उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर शादी की थी। उन्होंने मोबाइल भी उधार लिया था, जिसे भी लेकर अनुराधा भाग गई थी।

महिला पहले एक अस्पताल में काम करती थी। परिवार से झगड़े के बाद उसने अपना घर छोड़ दिया था।

इसके बाद वह काम के सिलसिले में भोपाल चली गई। भोपाल में वॉट्सऐप के जरिए शादी कराकर लूटने वाले गिरोह से जुड़ गई। गिरोह के साथ उसने 7 महीने में 25 शादियां कीं। पुलिस को उसके पास से कई दस्तावेज और कागज भी मिले हैं।

अनुराधा के घरवालों ने बताया कि उसने साल-2018 में अड्डा बाजार के एक लड़के से लव मैरिज की थी। तब से वह बाहर ही रहती थी। उसका घर-परिवार से कोई मतलब नहीं था।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul