15 Best News Portal Development Company In India

ससुर के साथी भागी बहू, परेशान पति ने खुद बताई कहानी

इटावा जिले में एक शख्स की पत्नी अपने चाचा ससुर के साथ फरार हो गई है। महिला अपने साथ दो बेटियों को भी लेकर गई है। पीड़ित पति ने पत्नी और बच्चों को ढूंढने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है।
उधर, एसएसपी के निर्देश पर ऊसराहार थाना पुलिस ने रविवार रात चचिया ससुर पर दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट को अपहरण में तरमीम ;तब्दीलद्ध किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को खोजने के लिए सर्विलांस की मदद ली है। ताखा क्षेत्र में चचिया सुसर डेढ़ माह पहले बहू लेकर चला गया था।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पति ने शनिवार को एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी की खोज कर आरोपी चचिया सुसर को पकड़ने की गुहार लगाई थी। एसएसपी ने आरोपी चचिया ससुर पर दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट को अपहरण में तरमीम करने के आदेश थानाध्यक्ष को दिए।
थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा ने आरोपी चचिया सुसर पर बहू पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोज तेज कर दी है। बता दें कि तीन अप्रैल को आरोपी चचिया ससुर नंदराम तीन बच्चों की मां को लेकर चलाया गया था।
इस मामले में पीड़ित पति की तहरीर पर तत्कालीन थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने चचिया ससुर के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद आरोपी चचिया ससुर नंदराम क कोई सुराग नहीं लगा।
उधर, पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर वापस आ जाए तो वह उसे अभी भी घर पर रख लेगा। वहीं पुलिस ने भी पत्नी को खोजने के लिए दो टीमों को लगाया है। ऊसराहार थाना इलाके के एक गांव से डेढ़ माह पहले अपने चचिया ससुर नंदराम (45) के साथ 28 वर्षीय बहू गायब हो गई।
पति अपनी खुद की कार चलाता है तीन अप्रैल को वह जब कानपुर गया था तो उसी दौरान उसकी पत्नी अपनी आठ साल और दो साल की बेटी के साथ गायब हो गई। पति ने उस समय अपने पारिवारिक चाचा पर ही पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था। उसने थाने में तीन अप्रैल को थानाध्यक्ष मंसूर अहमद को नामजद तहरीर भी दी थी लेकिन थानाध्यक्ष ने पीड़ित पति से तहरीर बदलवा कर पूरे मामले में गुमशुदगी दर्ज कर दी थी।
तब से अब तक डेढ़ माह बीत गया हैए लेकिन पीड़ित पति को पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला हैए पीड़ित पति ने पूरे मामले को लेकर 14 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव से भी शिकायत की। ऊसराहार थाने में अब थानाध्यक्ष भी बदल गए हैं नए थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा ने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
थानाध्यक्ष ने पूरे मामले को लेकर पुलिस की टीमों को लगाया हैए वहीं पीड़ित पति का कहना है कि बीते डेढ़ माह में उसे जिस जगह भी पत्नी के होने की सूचना मिलीए वह उन सभी स्थानों पर गयाए लेकिन खाली हाथ रहा। पत्नी को खोजने में वह अब तक करीब दो लाख रुपये खर्च कर चुका है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul