
आगरा। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को 15 साल बाद मुआवजा मिलने लगा है। एक महीने में करीब 100 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में पहुंच गए हैं। 400 करोड़ रुपये और मिलेंगे। आगरा विकास प्राधिकरण ने 2009-10 में रहनकलां व रायपुर में 442 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की थी। राजस्व अभिलेखों में एडीए का नाम दर्ज हो गयाए लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला। बिना मुआवजा किसानों ने एडीए को भूमि पर कब्जा नहीं करने दिया।
कैबिनेट बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित किसानों को मुआवजा बांटने के आदेश दिए थे। जिसके बाद एडीए ने करीब 300 करोड़ रुपये जिला भूमि अध्याप्ति कार्यालय में मुआवजा बांटने के लिए जमा कराए। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि किसानों को करीब 100 करोड़ रुपया बांटा जा चुका है। जुलाई तक सभी किसानों को मुआवजा बांट दिया जाएगा।
