15 Best News Portal Development Company In India

कंटेनर ने ट्रक में मारी टक्कर, लगी आग, केबिन में से नहीं निकल सका चालक, जिंदा जलकर हुई मौत

आगरा। ग्वालियर हाई वे स्थित कास्मेटिक सामान भरकर जा रहे कंटेनर ने सड़क पर पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। कंटेनर के गैस सिलेंडर फटने से कंटेनर में आग लग गई। आग की लपटों ने खड़े ट्रक को चपेट में ले लिया। आग लगते ही दोनों वाहन जलने लगे। कंटेनर के चालक की आग में घिर जाने से जलकर दर्दनाक मौत हो गईए जबकि ट्रक का चालक भी घायल हो गया है। सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंच गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना क्रम के अनुसार ट्रक पहले से ही क्षतिग्रस्त हालत में सड़क पर खड़ा था। ट्रक चालक सिमरनजीत सिंह निवासी पंजाब ने बताया कि सुबह 4 बजे आगे चल रहे ट्रेलर ने ब्रेक लगा दिएए जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था। ट्रक में नायलोन की चप्पल और परचून का सामन लदा था।
सुबह करीब 5 बजे पीछे से आ रही कंटेनर ने टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही कंटेनर के गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग की लपटों में घिर जाने से कंटेनर के चालक मौहर सिंह जाटव की जल कर मौत हो गई। वहीं आग की लपटों से ट्रक में भी आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की दोनों वाहन जल कर राख हो गए। एसीपी सैयां देवेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul