15 Best News Portal Development Company In India

आई बी के निदेशक तपन डेका को कैबिनेट टीम से मिली एक साल विस्तार की मंजूरी

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को खुफिया ब्यूरो प्रमुख के रूप में एक वर्ष का और कार्यकाल विस्तार दिया गया। आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 जूनए 2025 से आगे एक वर्ष की अवधि के लिए खुफिया ब्यूरो के निदेशक के रूप में डेका की सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है। 2022 से इस पद पर कार्यरत डेका ने 2022 में नए प्रमुख का पदभार संभाला। वह हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी हैं।
आईबी प्रमुख को शुरू में दो साल के लिए नियुक्त किया गया था और बाद में जून 2024 में एक साल का विस्तार दिया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनका सेवा विस्तार अखिल भारतीय सेवा ;मृत्यु सह सेवानिवृत्ति लाभद्ध नियमए 1958 के नियम 16 ​​(1ए) और एफआर 56 (डी) के प्रावधानों में ढील देते हुए किया गया है। नियम केंद्र सरकार को आईबी और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुखों, कैबिनेट सचिवए गृह सचिव और अन्य की सेवाओं को 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु के बाद सार्वजनिक हित में बढ़ाने की अनुमति देते हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul