
पहलगाम आतंकी हमला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान सेना के नापाक हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने वाले जवानों का हौसला बढ़ाने आज सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी राजस्थान पहुंचे। उन्होंने राजस्थान के लौंगेवाला में सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया। सीमा पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में भारतीय सेना के जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
ना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले जवानों की सराहना की और भारतीय वायुसेना और BSF के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई की समीक्षा की। भारतीय सेना के कोणार्क कोर एरिया में आने वाले लोंगेवाला में उन्होंने सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने सैनिकों को उनके साहस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सब जवानों पाकिस्तानी दुश्मन ड्रोन की घुसपैठ जिस सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया वो सराहनीय है।
