
21 वर्षीय युवती ने पंजाब के फगवाड़ा स्थित यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पुलिस ने बताया कि युवती कर्नाटक की रहने वाली थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान आकांक्षा के रूप में हुई हैए जो मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली थी। आकांक्षा ने इसी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और पिछले छह महीनों से नई दिल्ली में एयरोस्पेस इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी। पुलिस ने बताया कि आकांक्षा का हाल ही में जापान में नौकरी के लिए सेलेक्शन हुआ था और वह कुछ प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज लेने के लिए यूनिवर्सिटी आई थी। हालांकिए शनिवार रात को उसने कथित तौर पर हॉस्टल की इमारत से छलांग लगा दी।
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आकांक्षा के शव को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है और घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। इस घटना से यूनिवर्सिटी परिसर में शोक के साथ खौफ का माहौल है।
