
ऑपरेशन सिंदूर ने भारत को दुनियाभर में ख्याति दिलाई। इस अभियान के तहत पाकिस्तान द्वारा स्पॉन्सर्ड आतंकवाद पर भारतीय सेना ने प्रहार किया। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई। हालांकि जब दुर्भाग्य की बात ये थी कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकवाद के ऊपर किए गए हमले को अपने उपर हमला माना और भारत पर कई मिसाइल हमले किए और ड्रोन हमले किए। हालांकि भारतीय सेना ने इन हमलों का जवाब देते हुए सारे मिसाइलों और ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया।
बता दें कि यह तिरंगा यात्रा सीएम आवासए पांच कालीदास मार्ग से शुरू होकर 1090 चौराहे तक जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहाए श्पूरा देश भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को सैल्यूट करते हुए अपने बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम सब प्रदेशवासियों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का दिल से अभिनंदन करते हैं।
सीएम योगी ने कहाए भारत की आनए बान, शान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने जब ये सारे के सारे प्रमाण देने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंततरू ऑपरेशन सिंदूर का एक अभियान चलाया गया। आपने देखा होगा कि पहले दिन ही 100 से अधिक आतंकवादियों को मार दिया गया। पूरी दुनिया ने ये देखा है। भारत के जवानों के पराक्रम और शौर्य का लोहा भी माना है। पाकिस्तान द्वारा की गई हिमाकत का जिस मजबूती के साथ भारत के जवानों ने चाहे वो हमारी थल सेना, वायु सेना या नेवी रही हो, सभी ने मजबूती के साथ मुकाबला किया है।
