
पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को बुधवार को सुरक्षित वापस भारत को सौंप दिया गया। बीएसएफ जवान पीके शॉ ने पिछले महीने अनजाने में सीमा पार कर ली थी और उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गयाए आज बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉए जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थाए को लगभग 1030 बजे संयुक्त चेक पोस्ट अटारीए अमृतसर के माध्यम से भारत को सौंप दिया गया। यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।
182वीं बटालियन के बीएसएफ जवान शॉ को 23 अप्रैल को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था, जब वे अनजाने में पंजाब के फिरोजपुर के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे। शॉ सीमा पर बाड़ के पास ड्यूटी पर थे और वर्दी में थेए अपनी सर्विस राइफल लेकर, जब वे आराम करने के लिए एक छायादार क्षेत्र की ओर चले गए। इस प्रक्रिया मेंए वे अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गएए जहां उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद भारतीय सेना और पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों ने मामले को सुलझाने और जवान की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मीटिंग की थी। गौरतलब है कि जवान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के एक दिन बाद गलती से सीमा पार कर गया था। इस हमले में आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में गोलीबारी की थीए जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
