15 Best News Portal Development Company In India

S-400 के शानदार इस्तेमाल से खुश हुआ रूस, भारत को दिया ऐसा ऑफर, सुनकर कांप उठा पाकिस्तान

भारत की तरफ से इन मिसाइलों को रोकने के लिए स्पाइडर मिसाइल डिफेंस सिस्टम, आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम के अलावा एस 400 का सबसे बड़ा योगदान रहा। कुछ पल में ही उनके सारे अटैक को नाकाम कर दिया गया। भारत के सुदर्शन चक्र ने पूरी दुनिया में इन दिनों बवाल मचा रखा है। एस 400 की परफार्मेंश को लेकर हर कोई हैरान है। भारत ने जितना मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड बनाया उतनी ही बड़ी तस्वीर दुनिया तक पहुंची। भारत के एयर डिफेंस ग्रिड को देखकर पूरी दुनिया हैरान है और इसीलिए पूरी दुनिया अब इसी ग्रिड को समझने की कोशिश में लग चुकी है। अब भारत की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जिक्र भी आया।
पुराने एयर डिफेंस सिस्टम से लेकर सबसे ताजा एस 400 तक को भारत ने एयर डिफेंस ग्रिड में बिछा दिया। जिसने भारत के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया। इसी सुरक्षा घेरे में एस 400 रूपी एक हथियार था। एस 400 को लेकर देश.दुनिया में इतनी हलचल है और ऐसे में अगर एस 500 भारत आ जाएगा तो पूरी दुनिया में सोचिए क्या नजारा होगा। एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम जो रूस की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। जिसने यूक्रेन जंग में भी अनोखा रिजल्ट दिया। अब भारत में भी इसने परिणाम दिखा दिए।
भारत पर अगर कभी किसी ने उंगली उठाई या अंतरराष्ट्रीय मंच पर कभी समर्थन की जरूरत पड़ी तो रूस ने हमेशा पहली कतार में खड़े होकर या फिर यूं कहें कि भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा। यह हथियार भारत को मिल गया तो चीन और पाकिस्तान जैसे देशों की मुश्किलें कितनी बढ़ जाएगी यह आप समझ ही सकते हैं। रिपोर्ट बताते हैं कि भारत और रूस मिलकर एस 500 का ज्वाइंट प्रोडक्शन भी कर सकते हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul