
पंजाब। अमृतसर के मजीठा में नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें मुख्य सप्लायर भी शामिल है। वहीं और कितने लोगों ने यह शराब पी हैए इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने बताया है कि करीब पांच गांवों के लोग जहरीली शराब से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है।
अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने मामले के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने कहाए ष्हमें कल रात करीब 9रू30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत होने लगी है। हमने तुरंत कार्रवाई की और 4 लोगों को हिरासत में लिया। हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया। हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया। हमने उसे भी हिरासत में लिया है।
उन्होंने आगे कहाए हमें पंजाब सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छापेमारी जारी है। जल्द ही शराब बनाने वालों को हिरासत में लिया जाएगा। सख्त कार्रवाई के तहत 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
वहीं अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, मजीठा में एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है। हमें कल रात पता चलाए हमें 5 गांवों से रिपोर्ट मिली कि कल शराब पीने वाले लोगों की हालत गंभीर है। हमने अपनी मेडिकल टीमें भेजीं। हमारी मेडिकल टीमें अभी भी घर.घर जा रही हैं। लोगों में कुछ लक्षण हों या न हों, हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं ताकि हम उन्हें बचा सकें। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार हर संभव मदद कर रही है।
