
मुंबई। भाजपा नेता नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास 8 से 9 फोन किए गए, वहीं उनके पति रवि राणा को भी धमकी भरे फोन रिसीव हुए। नवनीत राणा के एक करीबी ने बताया कि पाकिस्तानी नंबर से अलग.अलग फोन आए थे।
फिलहाल नवनीत राणा की तरफ से मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में केस रजिस्टर कराया जा रहा है। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहाए श्हिंदू शेरनी तू कुछ दिनों की मेहमान हैए ना तेरा सिंदूर बचेगा और न सिंदूर लगाने वाला। फिलहाल मुंबई पुलिस दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जांच करेगी।
