
नई दिल्ली। भारतीय सेना की तरफ से ये जानकारी सामने आई है कि जम्मू.कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे अन्य इलाकों में बीती रात काफी शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह की घटना की खबर नहीं है। यानी बीती रात पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह के हमले की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है और आज भारत और पाकिस्तान के (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत भी होनी है।
10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर सीजफायर की पेशकश की थी। इसके बाद सीजफायर कर दिया गया था। लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया, जिसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार की देर रात संवाददाताओं को बताया था कि पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया गया है।
इसी बीच भारत के डीजीएमओ ने कहाए श्हमने रविवार को अपने समकक्ष को हॉटलाइन पर एक और संदेश भेजाए जिसमें 10 मई को डीजीएमओ के बीच सहमति के उल्लंघनों पर प्रकाश डाला गया और कहा कि अगर आज रात, बाद में या उसके बाद ऐसा कुछ पाकिस्तान की तरफ से दोहराया जाता है, तो हम इनका उग्र और दंडात्मक तरीके से जवाब देंगे।
