
गाजा में बीती रात और रविवार को हुए इजराइली हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नासिर अस्पताल के अनुसार, दो हमले दक्षिणी शहर खान यूनुस में तंबुओं पर हुएए जिनमें दो.दो बच्चों और उनके माताओं-पिताओं की मौत हो गई। अस्पतालों और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा शहर के एक इलाके में एक व्यक्ति और उसका बच्चा भी मारा गया। इसके अलावा, अन्य स्थानों पर सात और लोग मारे गए। इजराइली सेना ने केवल आतंकियों को निशाना बनाने और आम लोगों को नुकसान से बचने का प्रयास करने की बात कही है। उसने 19 महीने से जारी युद्ध में आम लोगों की मौत के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा है कि आतंकवादी घनी आबादी वाले इलाकों में छिपे हुए हैं।
ताजा हमलों के बारे में इजराइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इजराइल ने 10 सप्ताह से अधिक समय से गाजा में भोजन और दवाओं समेत सभी तरह की चीजों की आपूर्ति पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है। इजराइल इसे बंधकों की रिहाई के लिए हमास पर दबाव बनाने की रणनीति बता रहा है। इजराइल ने युद्धविराम को तोड़कर मार्च में दोबारा हमले शुरू किए थे। युद्धविराम लागू होने के बाद इजराइल के 30 से अधिक बंधकों की रिहाई हुई थी।
