15 Best News Portal Development Company In India

उप्रः दलित युवक की सिर में दागी गोली, मौत, मौके पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस

मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ के रहने वाले अनुसूचित जाति के 22 वर्षीय युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव गांव के पास ही निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला। दो दिन पहले ही युवक हैदराबाद से गांव आया था। सूचना पर एसपी ग्रामीण ने गांव पहुंच कर जानकारी ली।
कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ निवासी 22 वर्षीय मदन कठेरिया हैदराबाद में आइसक्रीम बेचने का काम करता था। दो दिन पहले ही मदन हैदराबाद से गांव आया हुआ था। सोमवार की सुबह करीब 5 बजे वह घर पर था। इसके कुछ देर बाद शव गांव में ही स्थित काली माता के निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला।
उसके सिर से खून बह रहा था। सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी राहुल मिठास मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजन से जानकारी ली। युवक की सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। शव को भी मंदिर से उठाकर बाहर रख दिया गया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि परिजन से जानकारी ली गई है। पुलिस कारणों की जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul