15 Best News Portal Development Company In India

ICSE ISC Result : ध्रुव ने 12वीं और मंथन ने 10वीं में किया आगरा टॉप

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की परीक्षा में सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के छात्रों का दबदबा रहा। इसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं में आगरा टॉप किया है। छात्र ध्रुव मखीजा 99.25 फीसदी अंक के साथ 12वीं में अव्वल रहे, तो मंथन गोयल ने 10वीं में 99.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
सीआईएससीई के शहर में 15 स्कूलों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 3500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। बुधवार सुबह करीब 11 बजे स्कूलों में कंप्यूटर पर परिणाम देखने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ लग गई। परिणाम देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। 10वीं और 12वीं के परिणाम में जमकर अंक बरसे। 12वीं में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन मेधावी रहे, जिसमें सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के अमन दुआ, सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज की संगिनी मेहरोत्रा और सेंट पॉल्स चर्च इंटर कॉलेज (यूनिट.2) की तनिष्का जैन शामिल है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul