15 Best News Portal Development Company In India

10 हजार की शर्त के लिए युवक बिना पानी मिलाए पी गया पांच बोतल शराब, मौत

खबर के अनुसार मृतक कार्तिक ने अपने दोस्तों के सामने दावा किया था कि वह पांच बोतल शराब बिना पानी मिलाए पी सकता है। ऐसे में उसके दोस्तों ने कहा था कि ऐसा करने पर उसे 10 हजार रुपये मिलेंगे। कार्तिक ने शर्त के अनुसार बिना पानी मिला, पांच बोतल शराब पी ली और शर्त जीत गया, लेकिन शराब पीने के थोड़ी देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
कार्तिक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। कार्तिक की शादी लगभग एक साल पहले हुई थी और वह आठ दिन पहले ही पिता बना था।
वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ नांगली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल शराब पीने से लगभग 2.6 मिलियन लोग मरते हैं, जो वैश्विक मृत्यु का 4.7 प्रतिशत है।
W.H.O. के अनुसार, शराब के सेवन का कोई सुरक्षित स्तर नहीं है। शराब के सेवन के सुरक्षित स्तर की पहचान करने के लिए, वैध वैज्ञानिक साक्ष्य की जरूरत होगी, जो यह साबित करे कि एक निश्चित स्तर तक या उससे कम शराब पीने से सेहत को कोई नुकसान नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए बयान में साफ किया गया है कि शराब पीने का कोई तय स्तर नहीं है, जहां से कैंसर होना शुरू होता है या अन्य तरह की बीमारियां होती है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul