
जलेसर में सीएचसी में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जोरदार हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, जलेसर सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंहए नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन और क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, गांव लोहचा नाहरपुर निवासी रवि पुत्र भगवान सिंह अपनी घर की छत पर सो रहा था, तभी रात में उसे सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे तत्काल जलेसर CHC लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही और ठीक प्रकार से उपचार न होने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि यदि समय रहते सही उपचार किया गया होता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।
