15 Best News Portal Development Company In India

वेव्स सम्मिट 2025ः पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- वेव्स सिर्फ एक शब्द नहीं, लहर है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेव्स सम्मेलन में कहा कि वेव्सष् केवल शब्द-संक्षेप नहीं है, यह संस्कृति, रचनात्मकता, फिल्म संगीत, गेमिंग, कहानी कहने की शैली की एक लहर है। वेव्स सम्मेलन पहले ही क्षण से दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वेव्स एक ऐसा वैश्विक मंच है, जो आप जैसे हर कलाकारए हर निर्माता का है। जहां हर कलाकारए हर युवा एक नए विचार के साथ रचनात्मक दुनिया के साथ जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज 1 मई है। आज से 112 साल पहले 3 मईए 1913 को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रिलीज हुई थी, इसके निर्माता दादासाहेब फाल्के जी थे और कल ही उनकी जन्मजयंती थी। बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने.कोने में ले जाने में सफलता पाई है।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज वेव्स में इस मंच पर हमनें भारतीय सिनेमा के अनेक दिग्गजों को डाक टिकट के माध्यम से याद किया है। बीते वर्षों में मैं कभी गेमिंग वर्ल्डए कभी म्यूजिक की दुनिया के लोगों से, फिल्म निर्माता से मिलाए कभी स्क्रीन पर चमकने वाले चेहरों से मिला। इन चर्चाओं में अक्सर भारत की रचनात्मकताए सृजनात्मक क्षमता और वैश्विक सहयोग की बातें उठती थीं। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के पहले ही क्षण से यह उद्देश्यपूर्ण रूप से जोर पकड़ रहा है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul