15 Best News Portal Development Company In India

भीषण जाम में कार से बाइक टकराई, फायरिंग, लोगों ने भागकर बचाई जान

आगरा। शादियों की वजह से लगे जाम में फंसी कार से बाइक टकराने पर विवाद हो गया। बाइक सवार तीन युवकों ने जाम से निकलने के बाद कार सवार चार दोस्तों पर तीन बार गोलियां चलाईं। कार सवारों ने खेतों में भागकर जान बचाई। सूचना पर आई पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग की, लेकिन हमलावरों का पता नहीं चला।
टूंडला के गांव गढ़ी भगवंत के नितिन बघेल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं। वह अपने साथियों हजरतपुर के साहिलए बसई मोहम्मदपुर के रोहन चौधरी व गढ़ी भगवंत के अभिषेक के साथ कार से एत्मादपुर के गांव गारापुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
हाईवे स्थित आईओसी डिपो के पास जाम लगा था। कार निकालते समय पीछे से एक बाइक आ गई। इस पर 3 युवक सवार थे। वह आगे निकलने लगे। कार से बाइक टकरा गई। इस पर दोस्तों ने बाइक सवारों को टोका। इस पर विवाद हो गया। बाइक सवार गाली देते हुए आगे बढ़ने लगे।
उधर, कार दोस्त भी किसी तरह जाम से निकलकर आगे आए। तहसील चाराहे के पास बाइक सवार मिल गए। उन्होंने दोस्तों की कार को आता देखकर पीछा शुरू कर दिया। कार पर फायरिंग की। गोली आगे के टायर में जा लगीए जिससे टायर बर्स्ट हो गया। इससे घबराए दोस्तों ने सर्विस रोड पर कार को दाड़ दिया। वह स्टेशन रोड की तरफ जाने लगे। इसके बावजूद बाइक सवार युवक पीछा करते रहे। दो बार फायरिंग भी की। एत्मादपुर स्टेशन पर भीड़ को देखकर युवक भाग गए। वहीं दोस्तों ने अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया। चारों खेत और सड़क तरफ पैदल भाग निकले। बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन की, लेकिन फायरिंग करने वालों का पता नहीं चल सका।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul