15 Best News Portal Development Company In India

फोन पर दिया तीन तलाक तो महिला ने दी जान, दहेज उत्पीड़न से भी थी तंग, लापवाही बरतने में S I निलंबित

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला ने अपने पति द्वारा फोन पर ट्रिपल तलाक दिए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिकए महिला के ससुराल वाले लंबे समय से दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए एक पुलिस सब.इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, सानिया नाम की महिला ने सोमवार शाम अपने पति सलाउद्दीन के फोन कॉल के बाद अपनी जान ले ली।
े मुताबिकए सानिया 26 अप्रैल को अपने मायके गोरखपुर लौटी थी। ैच् गौरव ग्रोवर ने बताया कि सानिया की मां आसिया ने चौरी चौरा थाने में दहेज उत्पीड़न की शिकायत की थीए लेकिन सब.इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जांच में पाया गया कि सानिया थाने गई थीए लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इस लापरवाही के लिए ैच् ने सब.इंस्पेक्टर को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। पुलिस ने सानिया के पति सलाउद्दीनए उसकी सास सायराए ननद आसियाए खुशबूए रोजी और ननदोई जिया.उल.औद्दीन व बलाउद्दीन समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायत के मुताबिकए सानिया की शादी 7 अगस्त 2023 को सलाउद्दीन से हुई थी। शादी में परिवार की मांग के अनुसार दहेज दिया गयाए लेकिन ससुराल वाले सानिया को दहेज के लिए बार.बार परेशान करते थे। आसिया ने बताया कि सलाउद्दीन ने कुछ समय के लिए सानिया के लिए अलग रहने की व्यवस्था कीए लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया। सानिया अपने मायके लौट आई और अपनी छोटी बहन के फोन से सलाउद्दीन से बात करती थी।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul