15 Best News Portal Development Company In India

संपत्ति के विवाद में भाई की हत्या, जलाया, पुलिस ने पहुंच कर अस्थियां निकाल जुटाए साक्ष्य

आगरा। संपत्ति विवाद में दो भाइयों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करके भाई रणवीर की हत्या कर दी। इसके बाद आनन-फानन में उसके शव को उपलों के ढेर में जला दिया। सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस ने चिता से अस्थियां एकत्र कीं। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल और अंतिम संस्कार स्थल से साक्ष्य जुटाए।
गांव दुल्हारा निवासी हरभान सिंह के तीन बेटे रंजीत उर्फ नहनूए रनवीर और मनोज हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों भाइयों में आए दिन झगड़े होते रहते थे। तीन दिन पहले भी विवाद हुआ था। इसमें नहनू की पत्नी ने रनवीर पर मारपीट व बदसलूकी करने के आरोप लगाकर चौकी में शिकायत की थी। इसके बाद रनवीर ने भी तहरीर दी थी।
नहनू आटो चालक है, जबकि मनोज और रनवीर की शादी नहीं हुई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को तीनों भाइयों में फिर विवाद हुआ। इसमें तीनों भाइयों में लाठी, डंडे चले। झगड़े में रनवीर गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे मगर तब तक उसकी मौत हो गई।
इसकी खबर पुलिस पर पहुंची तो थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर क्राइम तड़के गांव पहुंचे। चिता से अस्थियां एकत्र करके ले गई। फोरेंसिक टीम को घर में खून के छींटे और मृतक की चप्पल मिली, जिस पर खून लगा था। टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul