15 Best News Portal Development Company In India

मादक पदार्थ की तस्करी और जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

मणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों के दो कार्यकर्ताओं समेत पांच लोगों को जबरन वसूली और मादक पदार्थ की तस्करी में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवगठित चिन कुकी मिजो आर्मी (सीकेएमए) के तीन सदस्यों को चुराचांदपुर जिले में भारत.म्यांमा सीमा पर कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बतायाए वे चुराचांदपुर के निवासी हैं और उन्होंने म्यांमा के फैसट से मादक पदार्थों की तस्करी में मदद की थी।
अधिकारी ने बताया कि सीकेएम, संगठन अन्य कुकी संगठनों की तुलना में अपेक्षाकृत नया है और इस समूह के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और तीन रेडियो सेट बरामद किए गए।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी ;पीडब्ल्यूजीद्ध की एक महिला सदस्य को भी बिष्णुपुर जिले के क्वाकसिपाई से गिरफ्तार किया गया है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul