
उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक राय ने कहा, हम (22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के) आश्रितों का लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए स्वागत करेंगे। उनकी शिक्षा, आवास, पुस्तकों आदि का खर्च विश्वविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा। बता दें कि बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 20 से अधिक लोगों की आतंकियों ने जान ले ली थी।
