
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार सुबह सिम्हाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने यह जानकारी दी।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात की है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।
नायडू ने एक्सष् पर एक पोस्ट में कहाए सिम्हाचलम में सात श्रद्धालुओं की मौत से बेहद दुखी हूंण्ण्ण्ण् परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं हालात पर करीब से नजर रख रहा हूं और पीड़ितों को तत्काल सहायता दिए जाने और हालात पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी मंदिर में दीवार गिरने से श्रद्धालुओं के मारे जाने की घटना पर शोक व्यक्त किया है। राज्य की गृह मंत्री वी अनीता ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इलाके में भारी बारिश के कारण मिट्टी धंस गई जिससे दीवार गिर गई।
सिम्हागिरि बस स्टैंड से घाट रोड पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास टिकट खरीदने के लिए लगी लोगों की कतार पर यह दीवार गिर गई। राज्य की गृह मंत्री अनीता ने संवाददाताओं को बताया कि रात भर तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के कारण मिट्टी धंस गईए जिससे दीवार गिर गई।
जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त अनीता मंदिर में मौजूद थीं और जानकारी मिलने पर वह तत्काल घटनास्थल पहुंचीं। उन्होंने कहाए हम सभी बारिश में भीग गए थे। जैसे ही मैं मंदिर से बाहर आईए मुझे घटना की जानकारी दी गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
