15 Best News Portal Development Company In India

प्रयागराज डबल मर्डर : बुजुर्ग दंपत्ति की दिनदहाड़े चाकू से हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नैनी इलाके के ADA कालोनी में घर के अंदर बुजुर्ग पति.पत्नी पर चाकुओं से हमला किया गया है। इस हमले में रिटायर्ड FCI अधिकरी अरुण कुमार की मौत हो गईए जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुईं। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
हमला जिसने भी किया, उसने घर का दरवाजा बंद करके चाकुओं से दोनों पर कई वार किए। वारदात के बाद दरवाजा बंद करके भाग निकला। आसपास के लोगों ने जमीन पर खून के छींटे देखे तो उनके होश उड़ गए। खिड़की से झांक कर देखा तो बुजुर्ग दंपति खून से लथपथ पड़े हुए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा। हालांकिए अरुण की मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी मीना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात क्यों की गई ये अभी साफ नही हैं।
दिन में हुए इस तरह के हमले की खबर पूरे इलाके मे फैल गई। लोग भीड़ लगा कर मौके पर जुटे रहे। पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी घर के बाहर और अंदर की जांच कर रही हैंए लेकिन अभी तक वारदात की वजह साफ नहीं हुई है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul