15 Best News Portal Development Company In India

अवैध रूप से रह रहे 6500 बांग्लादेशी, अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर

अहमदाबाद। अहमदाबाद के चंदोला लेक इलाके में प्रशासन बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। इस बड़े अभियान में जिला प्रशासन ने 100 ट्रक, 50 बुलडोजर और 3000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। चंदोला लेक के 1.25 लाख स्क्वायर मीटर क्षेत्र में फैले अवैध निर्माणों को एक.एक कर ध्वस्त किया जा रहा है।
गुजरात पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में 6500 से भी ज्यादा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनमें से अहमदाबाद से 890 लोग शामिल हैं। चंदोला लेक इलाके में चल रही इस कार्रवाई का मकसद अवैध कब्जों को हटाना और घुसपैठियों पर नकेल कसना है। यह इलाका लंबे समय से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों का गढ़ बना हुआ था, जहां मानव तस्करी और जाली दस्तावेजों का जाल फैला हुआ था।
2002 में एक छळव् ने इस क्षेत्र में सियासत नगर नाम से बस्ती स्थापित की। 2010 से 2024 के बीच अवैध कब्जों में तेजी आई। झील की जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किएए जिसमें अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या भी काफी थी। प्रशासन के मुताबिकए चंदोला लेक इलाके अवैध कब्जों के साथ-साथ मानव तस्करी और जाली दस्तावेजों के नेटवर्क का केंद्र बन चुका था। इसी कारण इस बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul