
श्रीनगर। ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। मीरवाइज ने कहा कि इस दुखद घटना ने दिलों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह धार्मिक आधार पर पहचान करके लोगों को गोली मारी गई वह निंदनीय है। बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू.कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए एक आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।
पहलगाम आतंकी हमले के बारे में बोलते हुए शुक्रवार को मीरवाइज उमर फारूक ने कहाए श्इस सप्ताह एक बहुत ही दुखद घटना घटी, जिसने हमारे दिलों को झकझोर कर रख दिया। जिस तरह से लोगों की पहचान की गई, उनकी धर्म पूछा गया और 25 से अधिक लोगों को उनके परिवारों के सामने मार दिया गया, हम इसकी निंदा करते हैं। बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर.ए.तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन श्द रेजिस्टेंस फ्रंटश् (ज्त्थ्) ने ली थी।
इस भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने त्वरित कार्रवाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में रोककर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक ;ब्ब्ैद्ध बुलाईए जिसमें सख्त कदमों पर फैसला लिया गया। गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा समीक्षा की। सेनाए पुलिस, और अर्धसैनिक बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कियाए जिसमें 2 आतंकी मारे गए।
