
उप्र/आगरा। ताज नगरी में बुधवार देर रात को बिरयानी विक्रेता और तीन युवकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान युवकों ने बिरयानी विक्रेता को गोली मार दी। उपचार के दौरान बिरयानी विक्रेता की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है। वहीं एसीपी का कहना है की सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तलाश की जा रही है।
कोलिहाई, ताजगंज निवासी गुलफाम का ताज नगरी में रेस्टोरेंट है। बुधवार रात करीब 12 बजे जब वह रेस्टोरेंट बंद कर रहा था, तभी 3 युवक आए और उन्होंने गुलफाम से विवाद करने लगे, गुलफाम के भाई सैफ अली ने जब इसका विरोध किया तो एक युवक ने तमंचा निकाल कर दो राउंड फायरिंग की। जिसमें से एक गोली गुलफाम को लग गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। हमलावर एक्टिवा पर सवार होकर भाग निकले। बृहस्पतिवार की सुबह गुलफाम की इलाज के दौरान मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे।
