15 Best News Portal Development Company In India

जेडी वेंसः ताज की खूबसूरती मनमोहक, कहा ताजमहल अद्भुत है

आगरा यात्राः अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की, वेंस परिवार ने ताजमहल का दौरा किया

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने आज सपरिवार आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया। अपनी पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ आगरा पहुंचे वेंस की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेरिया हवाई अड्डे पर अगवानी की। उसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कार से ताजमहल परिसर पहुंचे और मोहब्बत की मिसाल मानी जाने वाली इस विश्व धरोहर का दीदार किया। वेंस ने ताजमहल का भ्रमण करने के बाद आगंतुक डायरी में लिखाए ष्ताजमहल अद्भुत है। यह सच्चे प्रेमए मानवीय प्रतिभा का प्रमाण है और भारत जैसे महान देश की एक लाजवाब कृति है।ष् अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजराए उन्हें सजाया गया। सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र.छात्राओं ने अमेरिका और भारत का झंडा लेकर वेंस का स्वागत किया। वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा और उनके बेटे इवान और विवेक और बेटी मीराबेल भी हैं। हवाई अड्डे पर वेंस को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ बातचीत करते देखा गया जिन्होंने मेहमानों का फूलों से स्वागत किया।
इस हाई.प्रोफाइल यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हवाई अड्डे से शिल्पग्राम होते हुए ताजमहल तक 12 किलोमीटर का रास्ता भारी सुरक्षा घेरे में था। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को तीन दिन पहले से ही आगरा में तैनात किया गया था और उपराष्ट्रपति के काफिले की आवाजाही के दौरान पूरे मार्ग को जीरो.ट्रैफिक जोन घोषित कर दिया गया था। परिवार ताजमहल देखने के बाद हवाई अड्डे लौट गया। परिवार ने आगरा में करीब तीन घंटे बिताएए जिसमें से एक घंटे से ज्यादा समय ताजमहल में बिताया।
हम आपको यह भी बता दें कि अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को भारत से गैर.शुल्क बाधाओं को हटानेए अपने बाजारों तक अधिक पहुंच देने तथा अधिक अमेरिकी ऊर्जा उत्पाद और सैन्य हार्डवेयर खरीदने का आह्वान किया। उन्होंने समृद्ध और शांतिपूर्ण 21वीं सदी के लिए दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंधों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। राजस्थान की राजधानी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेंस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बार-बार प्रशंसा की और उन्हें एक विशेष व्यक्ति् बताया तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका के एकजुट होकर काम करने की जरूरत पर जोर दिया।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul