
गुजरात। अमरेली के गिरिया रोड स्थित रिहायशी इलाके में एक पायलट ट्रेनिंग सेंटर के प्लेन में हवा में ही अचानक आग लग गई और प्लेन का मलबा दुर्घटनाग्रस्त होकर रिहायशी इलाके में जा गिरा। हादसे में पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान में आग लग गई और उसके बाद तेज विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
अमरेली पुलिस के मुताबिक, प्लेन में एक ही पायलट सवार था, जिसकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि यह प्लेन एक निजी कंपनी का थाए जो प्लेन पायलटों के ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था। मृतक पायलट का नाम अनिकेत महाजन बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले महीने मेहसाणा में एयरफोर्स का जगुआर एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था। तब उस प्लेन ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी और तब उस हादसे में भी एक पायलट की मौत हो और एक गंभीर रुप से घायल हो गया था।
