15 Best News Portal Development Company In India

धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, शोक की लहर

पोप फ्रांसिस हाल ही में रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वह फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित थे जिसके कारण उनके गुर्दे में भी खराबी के शुरुआती चरण नजर आने लगे थे। इससे पहले, 2021 में वह रोम के इसी जेमेली अस्पताल में 10 दिन तक भर्ती थे।
वेटिकन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘पोप फ्रांसिस का ईस्टर सोमवार, 21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास अंतिम सांस ली ।
पोप फ्रांसिस को उनकी सादगीए दया और गरीबों के प्रति सहानुभूति के लिए जाना जाता है। उन्होंने सादा जीवन जीने की मिसाल पेश की है।
पोप फ्रांसिस ने उन्होंने चर्च में पारदर्शिता और सुधार लाने की दिशा में कई पहल की हैं। उनका मानना है कि चर्च को केवल परंपरा में नहीं, बल्कि वर्तमान युग की चुनौतियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul