15 Best News Portal Development Company In India

दर्दनाक हादसाः ब्रेजा कार पेड़ से टकराई 6 लोगों की मौत, 2 घायल

कुशीनगर। कुशीनगर जिले में एक कार एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। मामला नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के भुजौली चौराहे का है। यहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की बॉडी पूरी तरह से पिचक गई।
खबर के मुताबिक, यूपी 32 जेसी 6660 नंबर की ब्रेजा कार पडरौना से खड्डा की ओर जा रही थी। कार में 8 लोग सवार थे। रामकोला थाने के रामपुर चरगहां निवासी गोपाल मद्धेशिया के लड़के विकास मद्धेशिया का विवाह था। बारात नेबुआ नौरंगिया थाने के देवगांव अमवा टोला निवासी राजेंद्र मद्धेशिया का घर जा रही थी। गोपाल मद्धेशिया की पट्टीदारी में आने वाले ओम प्रकाश मद्धेशिया की कार से हरेंद्र और योगेश्वर दोनों भाई कार से बारात जाने के लिए तैयार थे। कार में इसी गांव के रहने वाले मुकेशए रंजीत के साथ ही रिश्तेदारी में आया भीम भी सवार हो गया। ब्रेजा कार में सभी 8 लोग सवार होकर बारात के लिए निकले थे। ओम प्रकाश मद्धेशिया ही कार भी चला रहा था। कार सवार अभी नेबुआ नौरंगिया थाने के भुजौली चौराहे पर पहुंचे थे कि रफ़्तार अधिक होने कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे पेड़ से जोरदार तरीके से टकरा गई।
एक्सीडेंट की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बाद में गैस कटर से काटकर कार में फंसे लोगों की बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से सभी लोगों की जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 6 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Sulahkul
Author: Sulahkul

ये भी पढ़ें...

best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
best news portal development company in india
Sulahkul