
इंडिया टीवी के ‘She’ Conclave में शालिनी पासी
इंडिया टीवी के ‘She’ Conclave में खास मेहमान बनीं दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी शालिनी पासी ने सक्सेस का सीक्रेट, सेलिब्रिटी, शोहरत, ग्लैमर, फैशन समेत कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर बात करते हुए कहा, सबसे पहले आप अपने आप से प्यार करें, खुद से प्यार करेंगे तब आपको दूसरे भी प्यार करेंगे। उन्होंने बताया कि वह बचपन से अपने आपकी फेवरेट रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा नई चीजें सीखनी चाहती हूं। मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है। सादा जीवन उच्च विचार में यकीन रखती हूं। इनसिक्योरिटी हर इंसान में रहती है। कॉन्फिडेंस और कंफर्ट दोनों घर से आता है। ऐरोगेंस और सेल्फीसनेश में बहुत पतली लाइन होती है।”
इंडिया टीवी ‘SHE’ कॉन्क्लेव
“रतन टाटा और मदर टेरेसा मेरे आदर्श”
उन्होंने बताया कि रतन टाटा और मदर टेरेसा मेरे आदर्श रहे हैं। परिवार के महत्व को बताते हुए शालिनी पासी ने कहा, “परिवार में एक टीम की तरह काम करना चाहिए। परिवार में एक दूसरे से अनकंडिशनल लव हो। परिवार में एक दूसरे की कमियों को अनदेखा करें। जब मेरा बेटा कॉलेज गया तो मैंने काम शुरू किया। आपके जीवन में आया हर व्यक्ति आपका टीचर है।”
“स्पेशल हो, बचपन से सिखाया गया”
उन्होंने बताया कि उनकी दादी की बातें उन पर बहुत प्रभाव डाला है। शालिनी ने कहा, “बचपन से मेरी दादी ने कहा कि आप स्पेशल हो। बचपन से मुझे ये सिखाया जाता रहा। हर इंसान की कुछ ना कुछ खूबी होती है।” अपनी शादी को लेकर उन्होंने बताया कि मैंने अपनी मदर को बोला था कि मुझे ऐसे लड़के से शादी की है जो स्मोक और ड्रिंक नहीं करता, तब हमें संजय मिले। अपने पति की बेस्ट क्लाविलटी बताते हुए कहा कि वो बहुत पंक्चुअल और ईमानदार हैं। मुझे अवार्ड और सम्मान मिलता है तो संजय को अच्छा लगता है।
“चावन और चीनी नहीं लेती हूं”
अपने बेटे को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक मेरा बेटा बड़ा नहीं हुआ मैं कोई काम नहीं कर रही थी। जब वो यूनिवर्सिटी गया तब मैंने काम करना शुरू किया। अपनी खूबसूरती पर बात करते हुए शालिनी ने कहा कि मैं शाम 6 बजे तक कच्चा खाना खाता हूं। चावन और चीनी नहीं लेती हूं।
ये भी पढ़ें-
